शुक्रवार, २२ जून, २०१८

जरुरी नही होता


जरुरी थोडी होता है
हर बार
बात को ढंग से काट कर ही खत्म करना
सही सही इजाजत लेकर विदा होना..

रह जाने दो ना कोई बात युँही अधूरी
बेखौफ..बेवजह
वजह जैसे पता नहीं होती,
अधुरी छुटी कहानी, कविता और रिश्तों की..
लेकीन गौर किया कभी तुमने
अधुरी होकर भी बे मायने नहीं होती..
बस वैसे ही छूट जाने दो ना कोई अल्फाज
होठोंपे दब कर , नैनो से बच कर
आधी रात की अकेली सिरहानो सेे गपशप लडाने..

हॉं पता हैं..
आज का कल होगा..कल फिर आज
रात को ठहरना.. दिन को जगमगाना
वक्त को दौड़ना... दिल को कभी तो रुकना
यँहा हर किसी को मुकम्मल हैं होना

पर मेरी दरख्वास्त हैं
रहने दो हमारे बीच की बात अधूरी
अधूरी मुलाकात, शमा, समॉं अधुरा
आपसी एहसासोंका फसॉंना भी अधूरा
और फिर इकठ्ठे मिलके देखेंगे 
किस हद तक दिलकशी बढ़ेगी,
खीचांव सर चढ़ेगा

और और..

जरूरी नहीं होता
हर बार नज्म का
हमारे मुताबिक पूरा होना
कुछ होती ही है बेपरवाह, बेबाक
अंजाम खुद से लिखने बेक़रार..

तो याद रखो..आखरी बार कह रही हूँ
जरुरी नही होता
हर बार
बात को ढंग से काटकर ही खत्म करना..
कभी कुछ अफसाने नज्म के हवाले भी 
छोड देने चाहिए!

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा

सुफियान अन त्याचे मित्र

गोष्ट तशी गंमतीची.   माझ्या घरासमोर राहाणारी दोन छोटी मुल माझ्या तीन वर्षाच्या सुफियानचे मित्र आहेत. त्यातील छोटा हा सुफियानपेक्षा फक्त ...